नई दिल्ली: आज गुरुवार को लोकसभा में मानसूत्र सत्र की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 में पेश किया। जिसका JDU ने समर्थन किया। बिल पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव,असदुद्दीन ओवैसी, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने विरोध किया।
मंत्री राजीव रंजन ने क्या कहा
जेडीयू की ओर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कई सदस्यों की मैंने बात सुनी, JDU एक पार्टी है। हमें अपनी बात कहनी होगी। कई सदस्यों ने कहा कि जो संशोधन लाया गया वह मुसलमान विरोधी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यह बिल कहां से मुसलमान विरोधी है? यहां अयोध्या मंदिर का उदाहरण दिया जा रहा है, मंदिर और संस्था में फर्क नहीं मालूम है?
अखिलेश यादव ने किया विरोध
सपा सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए कहा कि ‘यह बिल जो पेश किया जा रहा है वह बहुत सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है। अखिलेश यादव ने कहा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर इशारा करते हुए कहा कि कि मैंने लॉबी में सुना कि आपके कुछ अधिकार भी छीने जा रहे हैं। हमें आपके लिए लड़ना होगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बिल का विरोध करता हूं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अपने कुछ कट्टरपंथी समर्थकों को खुश करने के लिए यह बिल लेकर आई है।
#WATCH सपा के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बात की।
“यह बिल जो पेश किया जा रहा है वो बहुत सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है…अध्यक्ष महोदय, मैंने लॉबी में सुना कि आपके कुछ अधिकार भी छीने जा रहे हैं और हमें आपके लिए लड़ना होगा….मैं इस बिल का… pic.twitter.com/6oZJu9NsqA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बिल का किया विरोध
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक संविधान पर एक मौलिक हमला है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से सरकार यह प्रावधान कर रही हैं कि गैर-मुस्लिम भी वक्फ गवर्निंग काउंसिल के सदस्य होंगे। यह धर्म की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। इसके बाद ईसाइयों, फिर जैनियों का नंबर आएगा। भारत के लोग अब इस तरह की विभाजनकारी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
#WATCH कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए कहा, “यह विधेयक संविधान पर एक मौलिक हमला है…इस विधेयक के माध्यम से वे यह प्रावधान कर रहे हैं कि गैर-मुस्लिम भी वक्फ गवर्निंग काउंसिल के सदस्य होंगे। यह धर्म की स्वतंत्रता पर सीधा… pic.twitter.com/LZgxgwtcy9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024
क्या बोले ओवैसी?
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी विरोध किया। ओवैसी ने कहा कि यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 25 के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है। उन्होंने बिल को विधेयक भेदभावपूर्ण और मनमाना करार देते हुए कहा कि इस विधेयक को लाकर केंद्र सरकार देश को जोड़ने का नहीं बल्कि बांटने का काम कर रही है। यह विधेयक इस बात का सबूत है कि आप मुसलमानों के दुश्मन हैं।
#WATCH वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 25 के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है। यह विधेयक भेदभावपूर्ण और मनमाना दोनों है… इस विधेयक को लाकर आप (केंद्र सरकार) देश को जोड़ने का नहीं बल्कि बांटने का काम कर रहे… pic.twitter.com/3xbWIAmEr2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024