नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच आतंकी इसका फायदा उठाना चाहते हैं। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के रेडिकल ग्रुप भीड़ का सहारा लेकर भारत की सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास कर सकते हैं। इसको देखते हुए भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद BSF को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
बांग्लादेश के हालात को देखते वहां के बहुत से लोग भारत आना चाहते हैं। यही कारण है की सीमा पर लोगों की भीड़ लगी है। यही कारण है कि आतंकियों को यह बड़ा मौका नजर आ रहा है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल, बांग्लादेश में शेख हसीना के पीएम पद और देश छोड़ने के बाद वहां राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है। देश भर में दंगा हो रहे हैं। इसी का फायदा उठा कर बांग्लादेश में प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश व अंसारूल्लाह बांग्ला टीम के तमाम आतंकी जेलों से भाग चुके हैं। यह सभी भारत में घुसपैठ करना चाहते हैं। इसलिए सीमा पर बीएसएफ अतिरिक्त चौकसी बरत रही है।
आज मुहम्मद यूनुस संभालेंगे अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी
आज बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन होगा। अंतरिम सरकार के गठन की जिम्मेदारी मुहम्मद यूनुस को सौंपी गई है। वह नोबल पुरस्कार विजेता हैं। अभी यूनुस पेरिस में रह रहे थे। लेकिन आज वह अंतरिम सरकार कि जिम्मेदारी संभालने के लिए पेरिस से आज ही ढाका लौट रहे हैं।
हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच सबसे अधिक प्रभावित वहां के अल्पसंख्यक हिंदू हुए हैं। कट्टरपंथी मुस्लिम हिंदुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। हिंदू महिलाओं का अत्याचार किया जा रहा है, साथ ही सामूहिक नरसंहार किया जा रहा है। जिसके चलते वहां की स्थिति और खराब हो रही है।