गौतमबुद्ध नगर। नोएडा में एक कैब चालक के साथ मारपीट कर उससे 7000 रुपये लूटने के आरोप में नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। जांच के बाद ट्रेनी दारोगा अमित मिश्रा को बर्खास्त करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल जोन) सुनीति की जगह शक्ति मोहन अवस्थी को नियुक्त किया गया है। लापरवाही बरतने पर थाना बिसरख प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार, गौर सिटी चौकी प्रभारी रमेश चंद्र और उपनिरीक्षक मोहित को भी निलंबित कर दिया गया है। यही नहीं इस मामले में ट्रेनी दारोगा अमित मिश्रा और उसके दो साथियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है और दो गाड़ियां सीज की गईं हैं।
सुनसान स्थान पर ले जाकर की लूटपाट
बता दें, बागपत के बड़ौत निवासी कैब चालक राकेश तोमर ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि 02 अगस्त की रात करीब 01 बजे दिल्ली के पंचशील विहार से वह एक महिला यात्री को छोड़ने के लिए वो 11वीं एवेन्यू स्थित गौर सिटी आया था। इस दौरान दो कारों में सवार पांच लोग आए, जिनमें से एक पुलिस वर्दी में था। ये लोग राकेश और महिला सवारी को अपनी गाड़ी में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गए और मारपीट कर 7000 रुपये छीन लिए। जब राकेश ने खर्चे का पैसा न होने की बात कही, तो उन्होंने पांच सौ रुपये वापस देकर भगा दिया।
ये भी पढ़ें: यूपी में छिपे बांग्लादेशियों की तलाश शुरू, कानपुर की बस्तियों से 181 परिवारों के संदिग्ध दस्तावेज मिले
समझौता कराने की पुलिस कमिश्नर की शिकायत
शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज देखे, जिससे पता चला कि वर्दी पहने पुलिसकर्मी गौर सिटी एक पर तैनात ट्रेनी दारोगा अमित मिश्रा है, जबकि अन्य अज्ञात हैं। पीड़ित राकेश ने पुलिस चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत भी दी, लेकिन चौकी प्रभारी ने उस सब इंस्पेक्टर को बुलाकर पहचान करवाई, पर उसका नाम नहीं बताया। 7000 रुपये वापस कराकर समझौता कराने की कोशिश की गई, लेकिन राकेश इसके लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद मंगलवार को उसने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जीरो टॉलरेंस की नीति हुए अपनाते भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर यह कार्रवाई की है।