नई दिल्ली: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर प्रारंभ हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। वहां अल्पसंख्यक हिंदूओं पर चुन-चुनकर हमला किए जा रहे हैं। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। जिसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कर दिया गया है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो बांग्लादेश में हो रहा है, वह भारत में भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में भी बांग्लादेश की तरह हिंसक प्रदर्शन हो सकते हैं।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक पुस्तक के विमोचन के दौरान यह भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘कश्मीर में सब कुछ सामान्य लग सकता है। यहां भी सब कुछ सामान्य लग रहा होगा। खुर्शीद ने कहा कि हम जीत का जश्न मना रहे हैं। कुछ लोगों को लगता है कि 2024 में जीत मामूली ही होगी। अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि सतह के नीचे कुछ को है।
सीएए-एनआरसी विरोध शाहीन बाग आंदोलन का जिक्र करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि शाहीन बाग आंदोलन का नेतृत्व महिलाओं द्वारा किया गया। यह प्रदर्शन 100 दिनों तक जारी रहा। इस आंदोलन ने इसी तरह के प्रदर्शनों के लिए प्रेरित किया। खुर्शीद ने शाहीन बाग आंदोलन को असफल आंदोलन करार दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस आंदोलन में भाग लेने वाले अभी कई लोग जेल में हैं। आज देश में शाहीन बाग जैसा दूसरा आंदोलन नहीं हो सकता।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि दुर्भाग्य है इस देश का जो विपक्ष है जो वोट के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग की भूमिका निभा रहा है। आज बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हुआ, कल मनीष तिवारी ने बात की लेकिन उन्होंने एक बार भी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कुछ नहीं कहा। सलमान खुर्शीद भूले नहीं कि ये भारत है, यह गणतंत्र की जननी है। राहुल गांधी के इशारे पर ही सलमान खुर्शीद ने देश को चेताने का काम किया है। लेकिन राहुल गांधी ये भूले नहीं कि जब-जब इस देश में किसी ने औरंगजेब बनने की कोशिश की है तो महाराणा प्रताप भी आए हैं।