Uttar Pradesh Crime- बीते एक साल में बरेली में 11 महिलाओं की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। सभी महिलाओं की हत्याएं गला घोंट कर की गईं। इन सभी की उम्र भी 40 से 45 साल के बीच है। मामला जिले के शाही और शीशगढ़ इलाके से जुड़ा हुआ है। रहस्यमयी हालत में हुईं इन हत्याओं का पुलिस अभी तक खुलासा नही कर पायी है। फिलहाल पुलिस ने 3 लोगों के स्केच जारी किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने सूचना देने वालों के लिए मोबाइल नम्बर भी जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का इनामी बदमाश पंकज यादव, माफिया मुख्तार अंसारी के लिए करता था काम
पुलिस की 12 टीमें नहीं कर पाईं खुलासा
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बीते एक साल में रहस्यमयी हालत में एक के बाद और फिर 11 महिलाओं की हत्या उनका गला घोंटकर कर दी गई। मगर पुलिस अभी तक हत्यारे को पकड़ नहीं पाई है। रहस्यमयी इन हत्याओं के खुलासे के लिए पुलिस के आला अधिकारी यहां दौरा कर चुके हैं। करीब 12 टीमें भी बनाई गईं, लेकिन कातिल का सुराग तक नहीं लगा। अब एसएसपी ने जांच के आधार पर तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं। हत्यारे ने जिन महिलाओं की हत्या की है, वो सभी या तो खेत में काम कर रही थीं, या फिर खेतों से होकर लौट रही थीं। सिलसिलेवार हुई महिलाओं की हत्या पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है।
5 जून 2023 को हुई थी पहली हत्या
पुलिस के मुताबिक बरेली की परतापुर निवासी कलावती का शव पिछले साल 5 जून को जंगल में मिला था। दो जुलाई 2024 तक हत्या के मामले आते रहे। दो जुलाई को शाही क्षेत्र में महिला की हत्या के बाद पुलिस ने लोगों से बातचीत कर तीन संदिग्धों का इनपुट जुटाया और स्केच जारी किए हैं। वहीं, महिलाओं की हत्या के मामले में एसआईटी गठित करने समेत तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में तख्तापलट के चलते UP के व्यापारियों के फंंसे ₹700 करोड़, सीमा पर सामान से लदे ट्रकों की लगी लाइन
सूचना देने वालों के लिए जारी किए मोबाइल नम्बर
महिलाओं की हत्याओं के मामले में पूर्व एडीजी पीसी मीना और मौजूदा एडीजी रमित शर्मा, आईजी राकेश सिंह, पूर्व एसएसपी सुशील घुले, मौजूदा एसएसपी अनुराग आर्य समेत जिले के सभी अफसरों ने निरीक्षण किया। एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी कई दिन तक डेरा डाले रहे, लेकिन अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ। अब पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी कर कहा है, कि जानकारी देने वालों की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। इसके साथ ही सूचना देने वालों के लिए मोबाइल नम्बर भी जारी किए गए हैं। इन नंबरों में एसपी साउथ -9454402429 और 9258256969, सीओ मीरगंज-9454401 327, एसओ शाही -9454403101 और 9258256965 हैं।