अयोध्या: आज बुधवार को निषाद समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से अयोध्या में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म मामले में योगी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है। सीएम योगी ने सभी को भरोसा दिलाया कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने करीब 15 मिनट तक सीएम से मुलाकात की और विभिन्न पहलुओं पर उन्हें पूरी जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल में यह सदस्य रहे शामिल
सीएम योगी से निषाद समाज के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। सभी ने दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार को सरकार से मिल रही मदद पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही योगी सरकार की जमकर सराहना की। प्रतिनिधिमंडल में महंत रामसेवक दास निषाद, अंजू निषाद, दुर्गा प्रसाद निषाद, संदीप निषाद, मंजीत निषाद, आशाराम निषाद और विष्णु निषाद शामिल रहे।
बता दें कि भदरसा कस्बे में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फैजाबाद के सपा सांसद अवधेष प्रसाद का करीबी और सपा नेता मुईद खान व उसके नौकर राजू का नाम आया है। दोनों ने बच्ची के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म किया। जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। तब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई।
सीएम योगी ने विधानसभा में इस मामले पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही थी। वहीं, पीड़िता के परिजनों ने लखनऊ में सीएम से मुलाकात कर आपबीती सुनाई थी। इस घटना के बाद पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा व भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं मुख्य आरोपी सपा नेता मुईद खान की बेकरी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया था।