अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन को धार देने वाले ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास जी की स्मृति में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी मूर्ति का अनावरण किया। दो दिवसीय अयोध्या प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने महाराज जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति तैयार करने के निर्देश, बोले निजी निवेश को करें प्रोत्साहित
ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज की मूर्ति का किया अनावरण
मंगलवार को सीएम योगी आदित्यानाथ दो दिवसीय भ्रमण पर अयोध्या पहुंचे थे। सीएम आज दूसरे दिन दिगंबर अखाड़ा पहुंचे। वहां, पर उन्होंने ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया और भण्डारा कार्यक्रम में सम्मलित हुए। बता दें, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवेद्यनाथ के साथ राम मंदिर आंदोलन को परिणाम तक लाने में ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की मुख्य भूमिका रही है। स्वयं योगी आदित्यनाथ ने भी इस आंदोलन को धार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और राम मंदिर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा करके उन्होंने अपने गुरु अवेद्यनाथ की अंतिम इच्छा को भी पूर्ण किया।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की नई व्यवस्था जल्द होगी लागू, संपत्ति बंटवारे में पारिवारिक वाद-विवाद से जनता को मिलेगा छुटकारा
पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने आते हैं अयोध्या
बता दें, कि 1 अगस्त 2003 में राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष रहे ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास जी की मृत्यु हो गई थी। वो राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार थे और उन्होंने 1949 से लेकर 1990 तक कई बार आंदोलन किया। योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवेद्यनाथ और ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास जी घनिष्ठ मित्र थे। सीएम हर साल उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अयोध्या आते हैं। जानकारों के अनुसार. गोरखनाथ मठ में राम मंदिर आंदोलन की शुरुआती रणनीति बनाई गई थी। गोरखनाथ मठ की तीन पीढ़ियां मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीँ।