Mathura News – 40 से ज्यादा संगीन अपराध करने वाले 1 लाख के इनामी बदमाश पंकज यादव को पुलिस ने एनकांटर में मार गिराया है। मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर पंकज यादव ने हत्या, डकैती और लूट जैसे कई अपराधों को अंजाम दिया था। बता दें, कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश सिपाही और ठेकेदार की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था।
यह भी पढ़ें- ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक, गाइड एसोसिएशन ने जताया विरोध
सिपाही और ठेकेदार की हत्या का आरोपी
मथुरा में बुधवार तड़के सुबह फरह पुलिस थाना क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर बदमाश से हुई मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली। एक लाख रुपए के इनामी बदमाश पंकज यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। मौके से चोरी की मोटरसाइकिल रिवाल्वर, पिस्टल और कारतूस भी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक शातिर बदमाश पंकज यादव सिपाही और ठेकेदार की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।
एक लाख का इनामी था
चेकिंग अभियान के दौरान एसटीएफ और स्वाट टीम ने बाइक पर आते हुए बदमाश को रुकने का इशारा किया। जिस पर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर अंधाधुन फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए बाइक सवार बदमाश पंकज यादव मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मारा गया। पुलिस ने मौके पर से कारतूस रिवाल्वर और एक पिस्टल बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक बदमाश 40 से ज्यादा आपराधिक मामलों को अंजाम दे चुका है। उस पर सिपाही की हत्या और एक ठेकेदार की हत्या सहित कई संगीन मुकदमें चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश मामले पर केंद्र सरकार के साथ मायावती, सभी दलों से की यह अपील!
माफिया मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन का शार्प शूटर
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक पंकज यादव माफिया मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन के लिए कॉन्टैक्टर लेकर संगीन वारदातों को अंजाम देता था। माफिया मुख्तार अंसारी ने पंकज यादव से सुपारी देकर हत्या करवाई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया, कि मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई हुई। मऊ जिले का रहने वाला शातिर बदमाश पंकज यादव मारा गया। उस पर लूट, हत्या व डकैती के मामले चल रहे थे। सिपाही की हत्या के मामले में एक लाख का इनाम घोषित था।