ढाका। बांग्लादेश में तख्तापलट और अराजकता के बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को गठित होने वाली अंतरिम सरकार का नेता चुना गया है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में बंगा भवन (राष्ट्रपति भवन) में हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। ग्लोबल माइक्रोक्रेडिट आंदोलन के संस्थापक और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का प्रमुख प्रतिपक्षी माना जाता है।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने का प्रस्ताव मान लिया है। इस बैठक में आरक्षण आंदोलन के प्रमुख छात्र नेताओं के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे।
यूनुस को 2006 का नोबेल शांति पुरस्कार मिला था
1974 में जब बांग्लादेश में भयानक अकाल पड़ा, तब मोहम्मद युनुस चटगांव यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स पढ़ा रहे थे। इस अकाल ने हजारों लोगों की जान ली थी और युनुस को देश की विशाल ग्रामीण आबादी की मदद करने के लिए प्रेरित किया। युनुस ने छोटे-छोटे कर्ज देकर ग्रामीण लोगों की मदद करने का विचार किया। उन्होंने ग्रामीण बैंक की स्थापना की, जिसका उद्देश्य गांव में रहने वाले गरीबों को 100 डॉलर से कम के कर्ज दिलाना था। मोहम्मद युनुस और उनके द्वारा स्थापित ग्रामीण बैंक को 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के जरिए उनके योगदान को विश्व स्तर पर मान्यता मिली।
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा जारी, हिंदू मंदिरों और घरों पर कट्टरपंथियों ने किया हमला
यूनुस पर भ्रष्टाचार और अन्य कई आरोपों के 100 से अधिक मामले
इसी वर्ष जनवरी में यूनुस पर श्रम कानून का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। जून में बांग्लादेश की एक कोर्ट ने यूनुस और 13 अन्य लोगों पर उनके द्वारा बनाए गए एक दूरसंचार कंपनी में वहां काम करने वाले लोगों के कल्याण कोष से 252.2 मिलियन टका (2 मिलियन डॉलर) के गबन के आरोप में मुकदमा भी चलाया था। हालांकि उन्हें किसी भी मामले में जेल नहीं भेजा गया। यूनुस पर भ्रष्टाचार और अन्य कई आरोपों के 100 से अधिक अन्य मामले चल रहे हैं।
मोहम्मद मैनुल इस्लाम को बांग्लादेश पुलिस की कमान
बांग्लादेश पुलिस की कमान वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद मैनुल इस्लाम को सौंपी गई है। बांग्लादेश में वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद मैनुल इस्लाम को पुलिस महानिरीक्षक (IGP) के पद पर नियुक्त किया गया है। बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात इस संबंध में अधिसूचना जारी की। गृह मंत्रालय के उप सचिव मोहम्मद महबुबुर रहमान शेख ने बताया कि यातायात और ड्राइविंग स्कूल के कमांडेंट मोहम्मद मैनुल इस्लाम को नया पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। वे चौधरी अब्दुल्ला अल मामुन का स्थान लेंगे, जिनकी संविदा नियुक्ति रद्द की जा चुकी है।
सोर्स : हिन्दुस्थान समाचार