Bijnor News- यूपी के बिजनौर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले नसीम ने अपनी पहचान छुपाकर चंडीगढ़ की मोहाली की रहने वाली हिन्दू महिला रोशनी से दोस्ती की। फिर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसको धोखा देकर यूपी वापस आ गया। महीनों वापस ने आने पर महिला उसकी तलाश करती हुई, उसके घर पहुंची। जिसके बाद नसीम के घर वालों ने धर्म परिवर्तन करने और निकाह करने का दबाव बनाया। हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा लिख लिया है। आगे की कार्रवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी में छिपे बांग्लादेशियों की तलाश शुरू, कानपुर की बस्तियों से 181 परिवारों के संदिग्ध दस्तावेज मिले
पहले पति से कराया तलाक, फिर धोखा देकर भागा
बता दें, कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर के गांव फरीदपुर काजी उर्फ खेड़की निवासी नसीम मोहाली में कारपेंटर का काम करता था। इस दौरान उसकी मुलाकात वहीं, की रहने वाली रोशनी से हो गई। रोशनी पहले से ही शादीशुदा थी। आरोप है, कि नसीम ने अपना नाम आकाश बताया और रोशनी से दोस्ती कर ली। फिर उसको शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। पहले उसका पति से तलाक कराया और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार नसीम उर्फ आकाश ने रोशनी के साथ शादी कर ली।
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ जिले में 94 मदरसों पर लगेगा ताला, पंजीकरण न होने के चलते योगी सरकार ने लिया निर्णय
धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव
शादी के कुछ दिन बाद नसीम उर्फ आकाश मोहाली से फरार हो गया और दो महीने तक वापस नहीं लौटा। रोशनी जैसे-तैसे नसीम उर्फ आकाश को तलाशते हुए 16 जुलाई को बिजनौर में उसके गांव पहुंची, तो महिला को असलियत की जानकारी हुई कि, वह आकाश नही नसीम है। नसीम के परिजनों ने महिला से धर्म परिवर्तन के बाद निकाह करने का दबाव बनाया। जिसके बाद महिला ने 27 जुलाई को बिजनौर में हिंदू संगठन के लोगों से संपर्क किया और उन्हें अपनी पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग रोशनी को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से रिपोर्ट लिखने की मांग की। पुलिस ने नसीम और उसके परिजनों पर धर्म बदलकर शादी करने व जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।