मेरठ: बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज उर्फ भूरा विदेश भागने की फिराक में था। लेकिन, दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। कोर्ट से उसे इस शर्त पर जमानत मिली थी कि वह देश छोड़कर बाहर नहीं जाएगा। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस फिरोज को मेरठ लेकर आई, जिसके बाद उसने दोबारा जमानत की शर्त न तोड़ने की बात कही। तब जाकर पुलिस ने उसे छोड़ा।
बता दें कि खरखौदा थाना क्षेत्र में हापुड़ रोड में अलीपुर गांव में स्थित पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर पुलिस ने 31 मार्च 2022 को छापा मारा था। जांच में पता चला कि बंद फैक्ट्री में मीट सप्लाई का काम किया जा रहा था। यहां से पांच करोड़ रुपये का मीट पकड़ा गया था। इसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री याकूब, उसके बेटे इमरान, फिरोज, पत्नी शमजिदा समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने याकूब कुरैशी की संपत्ति की थी जब्त
मामले में पुलिस ने याकूब कुरैशी के खिलाफ संपत्ति जब्त की कार्रवाई भी की थी। केस दर्ज होने के बाद फिरोज फरार हो गया था। 28 नवंबर 2022 को मेरठ पुलिस ने गाजियाबाद के वसुंधरा अपार्टमेंट से फिरोज को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दो माह मेरठ जेल में रहने के बाद फिरोज को सिद्धार्थनगर जेल शिफ्ट कर दिया था। बाद में कोर्ट से तीन मुकदमों में जमानत मिलने के बाद चार मार्च 2023 को फिरोज को जेल से रिहा कर दिया गया। कोर्ट ने उसकी जमानत में यह शर्त रखी थी कि वह बिना अनुमति देश से बाहर नहीं जाएगा। इसके बाद मेरठ पुलिस ने फिरोज के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था।
एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताड़ा के अनुसार, फिरोज को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया। खरखौदा थाने की पुलिस उसे रविवार को एयरपोर्ट से थाने लेकर आई। उससे पूछताछ की गई। भविष्य में जमानत की शर्त का उल्लंघन नहीं करने का आश्वासन दिया। इसके बाद उसे थाने से छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें: मेरठ में 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, उर्दू टीचर के पति ने की हैवानियत, FIR दर्ज
विवादों से घिरा रहा है याकूब कुरैशी
पूर्व मंत्री याकूब बसपा सरकार में मंत्री रहा। इसके बाद से वह लगातार विवादों में रहा। डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सर कलम करने पर 51 करोड़ रुपये का इनाम घोषित करके याकूब चर्चा में आया। इसके साथ ही सिपाही चहन सिंह बालियान को थप्पड़ मारने को लेकर भी याकूब विवादों में रहा। अपने विवादित बयानों को लेकर वह खूब सुर्खियों में रहा।