पेरिस: ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज सोमवार को भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने रोमानिया को 3-2 हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम के इस शानदार प्रदर्शन से देश के टेबल टेनिस प्रेमियों में उत्सव का माहौल है।
आज भारत की ओर से श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की जोड़ी ने मैच की शुरुआत की। उन्होंने रोमानिया की अदीना डायकोनू और एलिजाबेटा समारा को 11-9, 12-10, 11-7 से हराया। बाद में मनिका बत्रा ने बर्नाडेट स्ज़ोक्स के खिलाफ़ सीधे गेम में 11-5, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज की। जिससे भारत को 2-0 की बढ़त मिल गई।
हालांकि, बाद में श्रीजा अकुला तीसरे मैच में समारा से 11-8, 4-11, 11-7, 6-11, 8-11 से हार गईं, जिससे मुकाबला चौथे गेम तक पहुंच गया। इसके बाद अर्चना को स्ज़ोक्स के खिलाफ 5-11, 11-8, 7-11, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा।
निर्णायक मैच में मनिका ने डायकोनू पर 11-5, 11-9, 11-9 से जीत हासिल की और भारत को 3-2 से जीत दिलाकर अंतिम 8 में पहुंचा दिया। भारत अपना अगला मुकाबला, संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी के बीच होने वाले राउंड ऑफ़ 16 के मैच के विजेता से होगा। अंतिम-8 का मैच मंगलवार को खेला जाएगा।