नई दिल्ली: बांग्लादेश में तेजी से बदले राजनीतिक हालातों से BSF ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। बीएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिसके बाद BSF डीजी दलजीत सिंह चौधरी कोलकाता पहुंच गए हैं। दो दिन पहले कार्यभार ग्रहण करने वाले डीजी दलजीत सिंह के लिए यह पहली बड़ी चुनौती है। हालांकि, वह अपने कुशल नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। इसी के चलते उन्हें 3 बार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
BSF ने क्यों बढ़ाई बॉर्डर पर चौकसी
बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन अब पूरी तरह से उग्र हो चुका है। इस प्रदर्शन में करीब 300 लोग मारे जा चुके हैं। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस चुके हैं। इसकी पूर्व में ही आशंका जाहिर की गई थी। जिसके चलते वहां के आर्मी प्रमुख ने पीएम शेख हसीना से इस्तीफा देने की बात कही थी। इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना का हेलिकॉटर ढाका से दिल्ली की ओर उड़ान भर चुका है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, शेख हसीना आज शाम 5 बजे तक दिल्ली पहुंच सकती हैं। बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश पर सुरक्षा को बढ़ा दिया है। कई जवानों को सीमा पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, छोड़ा देश, भारत की ओर भरी उड़ना
भारत सरकार ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी
भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए, वहां की यात्रा न करें। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन को देखत हुए 4 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सुरक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में आर्मी, नौसेना, वायु सेना, पुलिस, रैपिड एक्शन बटालियन, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के प्रमुख सेना अधिकारियों के साथ बैठक की।