ढाका: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिससे देश की राजनीति में अस्थिरता का माहौल है। खबरों के अनुसार, बांग्लादेशी आर्मी ने पीएम शेख हसीना को देश छोड़ने को रहा था। जिसके बाद वह हेलिकॉप्टर पर सवार होकर भारत की ओर रवाना हो चुकी हैं। खबरें आ रही हैं कि वह त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में लैंड कर सकती हैं। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण विवाद को लेकर देश भर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शन के चलते करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां प्रदर्शन का स्तर इतना बढ़ चुका है कि जनता ने ‘लॉन्ग मार्च टू ढाका’ का आह्वान कर दिया है। जिसके चलते देश में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं। प्रदर्शनकारी शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, सुरक्षा बलों के लिए जनता को कंट्रोल कर पाना संभव नहीं दिख पा रहा है।
यह भी पढ़ें: देश भर में वक्फ संपत्तियों के बारे में जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, सबसे टॉप पर है यूपी
खबरें आ रही हैं कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेशी आर्मी ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ने को कहा था। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री कार्यालय तक दाखिल हो चुके हैं। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आर्मी के टैक देश भर में चहलकदमी कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि आर्मी ने शेख हसीना से खुद इस्तीफा देने की बात कही थी। कुछ देर में बांग्लादेश आर्मी के चीफ प्रेसवार्ता करेंगे। जिसके बाद स्थिति साफ हो पाएगी।