Uttar Pradesh Crime- मुस्लिम युवक ने आगरा में पहचान बदलकर 14 वर्षीय हिंदू लड़की से पहले दोस्ती की। फिर उसे बहला-फुसला कर घर से भगा ले गया। आरोपी का नाम मुश्ताक है और उसने राजू बनकर इंस्टाग्राम पर किशोरी से दोस्ती की। युवक जब भी उससे मिलने आता था, तो माथे पर तिलक लगाकर और हाथ में कलावा बांधकर आता था। परिजनों का कहना है, कि घर से सोने-चांदी के गहने भी वो अपने साथ ले गई है। परिजनों ने मुश्ताक पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। वहीं, हिंदू संगठनों ने ऐलान किया है, यदि जल्द ही किशोरी की बरामदगी नहीं होने पर घेराव करेंगे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- ताजमहल की कब्रों पर गंगाजल चढ़ाने का दावा, दो युवकों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी मुश्ताक फर्रुखाबाद का रहने वाला है। वह एक डॉक्टर की कार चलाता है। जबकि, 14 वर्षीय किशोरी आगरा सदर क्षेत्र की है और आठवीं की छात्रा है। 30 जुलाई की सुबह सात बजे स्कूल गई, मगर, लौटकर घर नहीं आई। परिवार के लोग जब किशोरी की तलाश जुटे तो पता चला कि किशोरी को फर्रुखाबाद का मुश्ताक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया। जिस पर परिजनों ने सदर थाना पुलिस से शिकायत की। परिजनों का कहना है, कि अब मुश्ताक ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। जिसमें बेटी की मांग में सिंदूर है।
यह भी पढ़ें- यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 33 जिलों में वज्रपात की आशंका, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
परिजनों का कहना कि, आरोपी मुश्ताक बेटी के साथ कुछ भी कर सकता है। उसके साथ अनहोनी की आशंका है। इस मामले में सदर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है, कि आरोपी ने किशोरी से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी। आरोपी का मोबाइल बंद है। उसकी तलाश की जा रही है।