नई दिल्ली: शुक्रवार रात को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा निर्णय लेते हुए, पाकिस्तान व बांग्लादेश से लगती भारतीय सीमा की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल और स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को पद से हटा दिया है। इन दोनों आईपीएस अधिकारियों को उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया है। BSF में तैनाती से पूर्व नितिन अग्रवाल केरल मूल राज्य कैडर में तैनात थे। वहीं, बीएसएफ के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को ओडिशा भेजा गया है।
शुक्रवार को दोनों अधिकारियों को हटाने की सूचना गृह मंत्रालय ने अलग-अलग आदेश में जारी की। अब यह दोनों अपने मूल राज्य कैडर में सेवाएं देंगे। नितिन अग्रवाल को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा आदेश में लिखा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नितिन अग्रवाल, आईपीएस, महानिदेशक, बीएसएफ को तत्काल प्रभाव से उनके मूल कैडर में समय से पहले वापस भेजने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
वहीं, आईपीएस अधिकारी वाईबी खुरानिया को लेकर जारी किए गए आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वाईबी खुरानिया, आईपीएस, विशेष महानिदेशक, बीएसएफ को तत्काल प्रभाव से उनके मूल कैडर में समयपूर्व प्रत्यावर्तन के लिए गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें: UP-MP समेत इन 5 राज्यों में अग्निवीरों को आरक्षण, पुलिस व अन्य सशस्त्र बलों की भर्तियों में मिलेगी प्राथमिकता
दोनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं
दोनों अधिकारियों को हटाए जाने के बारे में अभी किसी उच्चाधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, गृह मंत्रालय ने यह निर्णय उस समय लिया गया है, जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की गतिविधियां बढ़ रही हैं। जिन अधिकारियों को पद से हटाया गया है, वह दोनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। अब तक बीएसएफ में डीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे नितिन अग्रवाल केरल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं, वाईबी खुरानिया ओडिशा कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान वह बीएसएफ के स्पेशल डीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।