Lucknow News- अयोध्या की नाबालिग रेप पीड़िता के परिवार ने आज सीएम योगी से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त और कड़ी कार्रवाई करने की बात की है। पीड़ित परिवार का कहना है, कि योगी जी ने दोषियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का आश्वासन दिया है। वहीं, पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। बता दें, कि सपा का बलात्कारी नेता मोईद खान अपने साथी के साथ मिलकर नाबालिग का कई दिनों तक रेप किया।
दोषियों की अवैध संपत्ति पर चलेगा योगी का बुलडोजर
अयोध्या की नाबालिग रेप पीड़िता के परिजनों ने आज शुक्रवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पीड़ित परिवार का कहना है, कि मुलाकात के दौरान सीएम ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सजा दिलाने की बात कही है। साथ ही सीएम ने दोषियों की सभी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का आश्वासन दिया है। परिजनों का कहना है कि सरकार की तरफ से उनको आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- अयोध्या- सपा नेता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म बनाया गंदा वीडियो, हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद हुई गिरफ्तारी
आइए जानते हैं क्या है मामला
बता दें, कि अयोध्या में सपा नेता व नगर अध्यक्ष मोईद खान द्वारा नाबालिग के साथ रेप किया गया था। फिर नाबालिग का अश्लील वीडियों बनाकर उसका आए दिन अपने साथी राजू के साथ रेप करता रहा। युवती जब गर्भवती हो गई तो हकीकत सपा नेता की हकीकत का पता चला। इस मामले में पुलिस ने सपा नेता मोईद खान और उसके साथी राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाही की गई है। वहीं, सपा का नेता होने के कारण अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद इस मामले में कुछ भी बोलने से कतराते रहे।