Lucknow News– प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कीर्तिका को मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें, कि मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गए थे।
आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ था हादसा
कन्नौज में आगरा एक्सप्रेस-वे पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई गई थी। हादसा इतना खतरनाक था, कि कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि, हादसे के दौरान कार में लगे एयर बैग खुल गए। जिसके चलते मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे और बहू को मामूली चोटें आईं। बताया जा रहा है, कि मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और उनकी पत्नी कीर्तिका अपनी मर्सिडीज कार से आगरा से लखनऊ जा रहे थे।
डॉ राकेश कपूर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया, कि मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू का इलाज मेदांता अस्पताल से चल रहा था। दोनों को क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की निगरानी में 24 घंटा रखा गया और जब वह पूरी तरह से ठीक हो गए, तो उन्हें गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें ज्यादा गहरी चोट नहीं लगी थी। हादसे के चलते पति-पत्नी दोनों को सदमा लग गया था। वहीं, न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ रविशंकर के निगरानी में भर्ती किया गया था।
यह भी पढ़ें- UP assembly monsoon session – नेता प्रतिपक्ष के सवालों का सीएम योगी ने हंसकर दिया जवाब, सदन में खूब लगे ठहाके
मेदांता लखनऊ के आईसीयू प्रभारी डॉ दिलीप दुबे ने बताया कि मंगलवार शाम जब उन्हें अस्पताल लाया गया तब शरीर के कुछ हिस्सों में ब्लीडिंग हुई थी। आंख और नाक के आसपास कुछ हल्की चोटें आई थी। मेदांता लखनऊ की इमरजेंसी में लाए जाने के बाद ईएनटी और ऑर्थो के एक्सपर्ट ने उन्हें देखा। उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। फिलहाल अब दोनों ठीक है।