Lucknow News- यूपी विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई, शिक्षकों की समस्या, शिक्षकों की कमी से लेकर कई मुद्दों पर सरकार को मजबूती से घेरा। यह बात अलग है कि नेता प्रतिपक्ष के मीठी जुबान से चले शब्द वाणों पर सीएम योगी हंसते रहे।
यह भी पढ़ें- बेटा- व्यापारी के लिए जो खतरा बनेगा उसे जेल में ठूस दिया जाएगा, ‘मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं’: CM योगी
यूपी विधानसभा मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कि धर्मार्थ मार्गों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सीएम को खुद सड़कों की समीक्षा करनी चाहिए। अयोध्या की सड़कें जर्जर हैं। सरकार ने बहुत पैसा खर्च किया। मुख्यमंत्री ने बड़ी कल्पना की थी, लेकिन स्थितियां ठीक नहीं है। इसके अलावा उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्कूल ड्रेस के लिए पैसा बढ़ाने की मांग की। कहा, कि अभिभावक पैसा खाद लाने पर खर्च कर देते हैं। इससे बच्चों को ड्रेस नहीं मिलती। वहां गरीब बच्चे पढ़ने आते हैं। मेरे गांव में शिक्षक नहीं है। शिक्षा मित्र पढ़ाते हैं।
उन्होंने कहा, कि सत्ता पक्ष की तरह विपक्ष के विधायकों को भी निधि के अतिरिक्त धनराशि आवंटित की जाए। उनकी तरह हमें भी छह करोड़ दिया जाए। अपने शपथ ली है, कि किसी के साथ अन्याय न हो। सबको बराबर नजरों से देखें। माता प्रसाद पांडेय ने सहज तरीके से योगी सरकार के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, कि साइबर ठगी डकैती से बड़ी है। इसमें हमें पता भी नहीं चलता और खाते से पैसा गायब हो जाता है। इसे रोकने के लिए सरकार कदम उठाए।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर बारिश मामला: युवती के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले 4 शोहदे गिरफ्तार, कई पुलिस अधिकारी पद से हटाए गए
नेता प्रतिपक्ष पांडेय ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, संविदा कर्मचारी को एनजीओ के माध्यम से भर्ती कराने पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, कि संविदा कर्मचारियों को जरा सी नाराजगी पर हटा दी दिया जाता है। मैं यह नहीं कहता, कि उन्हें स्थायी कर दिया जाए। लेकिन इतना पक्का किया जाए, कि किसी भी संविदा कर्मचारियों को आसानी से निकाला न जा सके। इसके आगे माता प्रसाद पांडेय ने कहा, कि नेता सदन कहते हैं, कि सपा में सब अपराधी हैं। मैं जानना चाहता हूं, कि प्रयागराज में जिन्हें जेल से छोड़ा गया, वह किस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। जौनपुर में जो लोग खुले में घूम रहे हैं, वे किस पार्टी के हैं।