लखनऊ: यूपी विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में सरकार का पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी सदन को दी। सीएम योगी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था, प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और अनुपूरक बजट के बारे में प्रमुखता से अपनी बात रखी। सीएम योगी ने अपने बुलडोजर कार्रवाई को जारी रखने की बात दोहराते हुए कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं। न ही प्रतिष्ठा पाने के लिए। मैं जनता की सेवा करने आया हूं। जो प्रदेश की बेटी और व्यापारी के लिए खतरा बनेगा, उसको निर्ममता से जेल में ठूस दिया जाएगा। आप लोग बुलडोजर से डरते हैं। बुलडोजर निर्दोष लोगों पर नहीं चलता है अपराधियों पर चलता है और चलेगा।
बुधवार को भारी बरसात के बात हुई गोमती नगर की घटना का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि घटना का मुख्य आरोपी पवन यादव है। दूसरा अरबाज खान है। सीएम ने तंज करते हुए कहा कि यह लोग सद्भावना फैलाने वाले लोग हैं। इनके लिए सद्भावना एक्सप्रेस चलाएंगे ? इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी। सीएम ने कहा कि पूरी चौकी को निलंबित कर दिया है। एएसपी, डिप्टी एसपी समेत अन्य अधिकारियों को वहां से हटा दिया है। उनके खिलाफ भी करवाई की जा रही है।
इस दौरान सीएम योगी के अयोध्या की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सपा के नेता मोइन खान पर 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप है। फिर भी सपा ने अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। सीएम ने कहा कि हरदोई में सपा का पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव तीन दशकों से अपराध में संलिप्त है। 28 मामलों में लिप्त है। और आप (विपक्ष) करते हैं कि गोली मार रहे हैं, क्या ऐसे लोगों को माला पहनाऊं?
सीएम ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप खुद को लोकतंत्र सेनानी करते हैं। अच्छी बात है। लेकिन,आज लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कांग्रेस के साथ मिल कर क्या कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: न्यू पेंशन स्कीम पर सीएम योगी ने दिया बयान, बोले हमारी सरकार में 8 लाख कर्मचारियों के पेंशन खाते खोले गए
सपा सरकार में 86 में से 56 SDM एक जाति के थे
सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब तक 6.50 लाख भर्तियां हुई हैं। किसी पर कोई भी प्रश्न नहीं उठा। OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को मिली नौकरियों के बारे में भी सीएम योगी ने सदन को जानकारी दी। सीएम योगी ने पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उप्र लोक सेवा आयोग पर किस किस प्रकार टिप्पणियां हुईं, सब जानते हैं। उस सरकार में यूपी लोक सेवा आयोग की भर्ती में 86 एसडीएम का चयन हुआ, उसमें से 56 एक ही जाति के लोग थे। इस पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आपत्ति जताई, तो सीएम योगी ने कहा कि सीबीआई की जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद पता चल जाएगा।