Lucknow News- ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा। 9 अगस्त को शताब्दी वर्ष की शुरुआत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काकोरी में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंग। वहीं, स्वाधीनता दिवस तक हर घर तिरंगा फहरा कर अमर शहीदों को नमन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- न्यू पेंशन स्कीम पर सीएम योगी ने दिया बयान, बोले हमारी सरकार में 8 लाख कर्मचारियों के पेंशन खाते खोले गए
यूपी के प्रत्येक शहीद स्मारक पर होंगे विविध कार्यक्रम
ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन देश के स्वाधीनता समर की अमर कहानी है। यह राष्ट्र के प्रति दायित्व बोध कराने वाला पर्व है। अगले वर्ष 2025 में जबकि इस घटना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं, तो यह अपने अमर नायकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का एक सुअवसर है। उन्होंने कहा कि पूरे एक वर्ष तक विविध कार्यक्रमों के माध्यम से काकोरी ट्रेन एक्शन की स्मृतियों को नमन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, कि इस वर्ष 9 अगस्त को काकोरी में मुख्य समारोह के आयोजन के बाद प्रदेश के प्रत्येक शहीद स्मारक पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में पेश किया यूपी का अनुपूरक बजट, जानिए किस विभाग को कितना मिला!
स्कूलों में निकाली जाएगी प्रभात फेरी
9 अगस्त को स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सीएम योगी ने इसके लिए निर्देश दिए हैं। स्कूल-कॉलेजों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के विषय में डिबेट का आयोजन भी किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि 9 अगस्त काकोरी ट्रेन एक्शन के अवसर पर हर घर तिरंगा लगाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाए। 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा लगाए जाए। यह एक जनांदोलन के रूप में हो। एक पोर्टल तैयार किया जाए, जिस पर लोग अपने घरों पर तिरंगा लगने के बाद सेल्फी लेकर उसे अपलोड करें।