लखनऊ में थोड़ी ही बारिश ने नगर निगम प्रशासन की पोल खोल दी। कई वीवीआईपी इलाकों सहित तमाम सरकारी ऑफिस में भी पानी भर गया। हालत तो यह रहे, कि विधानसभा में जलभराव होने से मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ को अंदर से बाहर निकलने के लिए रास्ता बदलना पड़ गया। वहीं, बारिश से यूपी विधानसभा में हुए जलभराव को लेकर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा कि बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है। आगे लिखते हुए कहा, कि एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।
यह भी पढ़ें- GST के रडार पर प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाली 63 चीनी कंपनियां, इस्तेमाल से हृदय रोग, सांस रोग और कैंसर की आशंका
Lucknow News- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। इस बारिश ने जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी, तो शहर भर के लोगों को आफत का भी सामना करना पड़ा। मूसलाधार बारिश का पानी उत्तर प्रदेश विधानसभा भवन में भी घुस गया। ग्राउंड फ्लोर में जलभराव होने से सुरक्षा में लगे एटीएस कमांडो समेत अन्य कर्मचारियों को पानी से बचने के लिए जुगत लगानी पड़ी। वहीं, मानसून सत्र की तीसरे दिन की कार्रवाई खत्म होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को बाहर निकलने में अपना रास्ता बदलना पड़ गया।
लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में हुआ जलभराव
वहीं, अगर लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय की बात करें, तो बिल्डिंग में भी पानी भर गया। बारिश से सड़के जलमग्न हो गईं। हजरतगंज में कई सड़के जलमग्न हो गई हैं। सड़कों पर पानी भरने के चलते गाड़ियां धीमी गति से चलने को मजबूर हैं। एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों को बारिश के चलते मिली राहत तो वहीं राजधानी के कई पॉश और पुराने इलाकों में जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हजरतगंज सहित कई वीवीआईपी इलाकों में भरा बारिश का पानी
लखनऊ में थोड़ी ही बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी। बता दें, कि वीवीआईपी इलाकों, हजरतगंज, माल एवेन्यू, गोमती नगर, अलीगंज, इंदिरा नगर, चारबाग, आलमबाग, आशियाना, अमीनाबाद जैसी तमाम जगहों पर बारिश का पानी भर गया है। कई अन्य सरकारी संस्थानों में पानी भर गया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में RSS की शाखा पर कट्टरपंथियों ने किया पथराव, कार्यकर्ताओं को दी धमकी
लखनऊ सहित कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश
यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, एटा, प्रयागराज, गाजीपुर समेत उत्तर प्रदेश के 10-12 जिलों में भारी बारिश हो रही है। केवल लखनऊ ही नहीं इन जिलों के सरकारी संस्थानों और महत्वपूर्ण स्थानों में भी बारिश से जलभराव हो गया।
बता दे, कि मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया था। बारिश होने के साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया था। चेतावनी देते हुए कहा गया था, कि बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकले, क्योंकि बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है।
.