Lucknow News- उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को पहले से ज्यादा चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिले में तबादला कर दिया है। बता दें, कि 2 जिलों के एसपी समेत 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- मंत्री नंदी के बेटे-बहू का भीषण एक्सीडेंट, कार के उड़े परखच्चे
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस में फिर से बड़ा बदलाव किया है। दो जिलों के एसपी समेत 8 IPS अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिले तबादला किया है। ऐसा प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त बनाए रखने के लिए किया गया। बता दें, कि गाजियाबाद के डीसीपी शुभम पटेल को लखनऊ अधिसूचना मुख्यालय भेज दिया गया है, जबकि विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज का एडीसीपी बनाया गया है।
फतेहपुर, कुशीनगर और प्रयागराज में हुआ तबादला
बता दें, कि बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। गृह विभाग ने देर रात दो जिलों के एसपी समेत 8 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। फतेहपुर के एसपी उदय शंकर सिंह को हटाकर कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल को तैनाती दी गई है। जबकि लखनऊ में एसपी संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का नया एसपी बनाया गया है। इसके अलावा विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का एडीसीपी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर- पहचान छुपाकर इमरान ने हिंदू युवती से बनाए संबंध, असलियत पता चलने पर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
इनको मिली दूसरे जिलों में तैनाती
अलीगढ़ 38वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आईपीएस अजय कुमार को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया है। लखनऊ के एसपी को अभिषेक यादव को प्रयागराज में रेलवे का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। फतेहपुर के एसपी उदय शंकर सिंह को लखनऊ का एसपी नियुक्त किया गया है। कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल अब फतेहपुर के एसपी होंगे। प्रयागराज की डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को अलीगढ़ में पीएसी का सेनानायक बनाया गया है।