वायनाड: केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन के चलते 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही बड़ी बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। जिसका आंकलन अभी नहीं किया जा सकता। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के प्रधानमंत्री पिनराई विजयन से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वसन दिया है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। राज्य के राहत एवं बचाव दल के अलावा सेना व वायु सेना सहित कई एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
वहीं, राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने वायनाड को लेकर कहा कि वायनाड में स्थिति सामान्य करने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह बड़ी त्रासदी है। वहीं, लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि ‘आज वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में 70 से अधिक लोग मारे गए हैं। इस को लेकर मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केरल सीएम पिनराई विजयन से बात की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह है कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए साथ ही मुआवजा को लेकर बढ़ाई जाए और तत्काल जारी की जाए।
पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
यह भी पढ़ें: झारखंड में मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 यात्रियों की मौत
साथ ही पीएम मोदी ने वायनाड में हए भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।