लखनऊ: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज सदन में मनमोहन नजारा देखने को मिला। जिसके बाद सत्ता व विपक्ष के विधायकों के बीच जमकर ठहाके लगे। दरअसल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बनाए जाने के बाद सीएम योगी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए, शिवपाल सिंह यादव पर चुटली ली। जिसके बाद शिवपाल सिंह ने भी जवाब दिया। जिसे सुनकर विधायकों ने जमकर ठहाके लगाए।
सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद माता प्रसाद पांडेय से कहा कि आखिरकार आपने चच्चा को गच्चा दे ही दिया। चचा बेचारा ऐसे ही मात खाता है। उनकी नियति ही ऐसी है। क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है। जिसका जवाब देते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि तीन साल आपके संपर्क में रहे, गच्चा तो आपने ही दिया। डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं वह आप को फिर गच्चा देंगे।
योगी जी की नये अंदाज में धुलाई 🔥
आपने ‘चचा’ को “ गच्चा ” दे ही दिया..
“चचा बेचारा” हमेशा ऐसे ही ‘ मार’ खाता है..— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) July 30, 2024
सपा विधायक महबूब अली और सुरेश खन्ना के बीच दिखा दिलचस्प नजारा
इसी बीच विधानसभा में सपा विधायक महबूब अली और सुरेश खन्ना के बीच भी दिलचस्प नजारा देखने को मिला। सपा विधायक महबूब अली ने संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना की ओर इशारा करते हुए कहा कि बहुत स्नेह है हमारा। ये हमसे मोहब्बत करते हैं हमसे और मैं भी इनसे मोहब्बत करता हूं। हमारे बहुत पुराने किस्से हैं। इस बात पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने चुटकी लेते हुए कहा कि यहां सभी किस्से मत बताना। इसके बाद सपा विधायक महबूब अली को जवाब देते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि हम तो आप को अक्सर विश करते हैं। हम चाहते हैं इस बार आप होली पर हमारे शाहजहांपुर जरूर आइए। यह सुनकर सुरेश खन्ना की बगलवाली सीट पर पैठे सीएम योगी जमकर ठहाका लगाते हुए दिखे। इस दौरान सीएम योगी ने संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना से कहा कि ‘शेर सुना दो’। जिसके बाद सुरेश खन्ना ने एक शेर सुनाकर अपनी बात समाप्त की।
सपा विधायक महबूब अली और सुरेश खन्ना के बीच विधानसभा में दिखा दिलचस्प नजारा!#UPVidhansabha #SureshKhanna #Liveuptoday pic.twitter.com/3BQt2PwT0i
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) July 30, 2024