लखनऊ: 29 जुलाई से 2 अगस्त तक यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित हो रहा है। इस सत्र के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी बढ़ गई है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है। विधान भवन में पत्रकारों से बात करते हुए सपा नेता ने कहा कि वह अपना विभाग भी ठीक से नहीं चला पा रहे हैं। उनका काम सिर्फ दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली दौड़ना है। मुख्यमंत्री ने उनको सिर्फ झुनझुना पकड़ा दिया है।
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब शिवपाल सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा हो। इसके पूर्व भी दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी होती रही है। पूर्व में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा था। उन्होंने डिप्टी सीएम पर चुटकी लेते हुए कहा था कि वह दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड हैं। अखिलेश यादव ने कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली का मोहरा बन गए हैं। क्या सरकार इस प्रकार से चल पाएगी?
बता दें कि तमाम अटकलों के बीच आज मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुई योगी कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी नजर आए। इस दौरान ली गई फोटो के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। जिसमें सभी के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है।
लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में मा0 उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी व मा0 कैबिनेट मंत्री गणों के साथ जनता के विकास से जुड़ें विषयों पर आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सम्मिलित हुआ।@narendramodi… pic.twitter.com/M5Lc9yODdk
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 30, 2024