नई दिल्ली:आने वाले अगस्त महीने में बैंककर्मियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। RBI के छुट्टी रजिस्टर के अनुसार, अगस्त माह में 13 दिनों की छुट्टी रहने के चलते बैंकों पर ताला लटका नजर आएगा। स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी सहित कई त्योहार की चलते बैंक 7 दिन बंद रहेंगे। वहीं, 4 रविवारों के साप्ताहिक अवकाश और दूसरे व चौथे शनिवार की वजह से 2 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस प्रकार से बैंकों में कुल 13 दिन छुट्टी रहने वाली है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (सूची) के अनुसार, अगस्त माह में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, बैंकों में अवकाश के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग, ATM और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी।
अगस्त माह में बैंकों की अवकाश तालिका
3 अगस्त :- केर पूजा के अवसर पर शनिवार को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
4 अगस्त :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।
8 अगस्त :- टेंडोंग लो रम फात के अवसर पर गुरुवार को सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
10 अगस्त :- महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
11 अगस्त :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
13 अगस्त :- देशभक्त दिवस के अवसर पर मंगलवार को मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त:- स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के अवसर पर गुरुवार को देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे।
18 अगस्त :- रविवार का साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त :- रक्षा बंधन/झूलाना पूर्णिमा/बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को त्रिपुरा, गुजरात, उड़ीसा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त :- श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे।
24 अगस्त :- महीने का चौथा शनिवार के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा।
25 अगस्त :- रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
26 अगस्त :- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/कृष्ण जयंती के अवसर पर सोमवार को गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। इस तरह अगस्त में 24 से 26 तक लगातार तीन दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार