Lucknow News- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिदानी मोहित राठौर के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देंगे। साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और बंदायू की एक सड़क का नामकरण मोहित राठौर के नाम पर करने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही सभानगर में शहीद पार्क का निर्माण भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट से सपा सांसद अफजाल अंसारी को मिली राहत, 4 साल की सजा को रद्द किया
बलिदानी मोहित राठौर के नाम होगा सड़क का नामकरण
बता दें, कि यूपी की योगी सरकार की तरफ से बदायूं के बलिदानी मोहित राठौर के शौर्य को नमन करने के लिए उनके गांव सभानगर में शहीद पार्क का निर्माण कराया जाएगा। जिस जगह पर उनका अंतिम संस्कार किया गया वहीं, पर इसका निर्माण होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिले की एक सड़क का नामकरण मोहित राठौर के नाम पर करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 – मकर संक्रांति को होगा पहला शाही स्नान, जूना अखाड़ा ने की तारीखों की घोषणा
बता दें, कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान यूपी के बंदायू के मोहित राठौर बलिदान हो गए थे। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए हाथों में तिरंगा और पुष्प लेकर बड़ी संख्या में लोग उनके गांव तक पहुंचे। अंतिम विदाई के दौरान बलिदानी की पत्नी और बहनें रो-रोकर बेसुध हो गईं। सैन्य सम्मान के साथ बलिदानी को सलामी दी गई और फिर अंतिम संस्कार हुआ। पिता नत्थू सिंह राठौर ने बहादुर बेटे को मुखाग्नि दी। हजारों लोगों के साथ जनप्रतिनिधि और जिले के आला अधिकारियों ने नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह व जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता और अन्य नेता भी उपस्थित रहे।