नई दिल्ली: लोकसभा में बजट सत्र पर चर्चा जारी है। इसको लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष में खूब तकरार देखने को मिल रही है। कभी सत्ता पक्ष…विपक्ष पर भारी पड़ता है, तो कभी विपक्ष…सत्ता पक्ष पर। इन दिनों लोकसभा का माहौल पूरी तरह से गर्म है। इसी कड़ी में आज सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संसद पहुंचे। जहां उन्होंने बजट के हलवा सेरेमनी के दौरान ली गई फोटो पर निशाना साधा। राहुल गांधी का यह भाषण सुनकर लोकसभा में बैठीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपना माथा पकड़ लिया।
राहुल गांधी ने बजट सत्र के दौरान संसद में हलवा सेरेमनी की फोटो को दिखाया। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई, उन्होंने राहुल गांधी को समझाते हुए कहा यह नियमों के खिलाफ है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं इस फोटो को दिखाना चाहता हूं। यह बजट के हलवा सेरेमनी की फोटो है। इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अफसर नहीं है।
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित पारंपरिक हलवा समारोह का पोस्टर दिखाया।
उन्होंने कहा, “इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा…20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान… pic.twitter.com/QbjuJVczFy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
यह भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक से नीतीश कुमार ने भी बनाई दूरी, जानिए क्या है वजह?
सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश का हलवा खा रहे हो, बाकी लोगों को हलवा नहीं मिल रहा। राहुल गांधी का या भाषण सुनते ही लोकसभा में बैठीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना माथापीट लिया। बजट पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने पता किया है कि 20 अधिकारियों ने इसको तैयार किया है। उनके नाम भी मेरे पास हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश का हलवा 20 लोगों ने बांटा। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी लोगों में से सिर्फ दो लोग हैं एक अल्पसंख्यक और एक ओबीसी। राहुल ने कहा कि फोटो में आपने उन्हें भी नहीं आने दिया। राहुल गांधी ने कहा कि 95% लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो। ताकि पता चले दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब सवर्णों की हिस्सेदारी कितनी है।