Agra News- सोमवार को कांवड लेकर एक महिला ताजमहल में जलाभिषेक करने पहुंची। हालांकि सुरक्षा बलों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। महिला का कहना है, कि रात में भोले बाबा मेरे सपने में आए थे। उन्होंने मुझे कांवड़ लाने का आदेश दिया, जिस पर मैं कांवड़ लेने गई। मुझे भोले बाबा ने बुलाया है।
यह भी पढ़ें- सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तों ने किया जलाभिषेक, हर-हर महादेव के लगे जयकारे
बता दें, कि सावन का महीना शिव जी को अति प्रिय है। आज दूसरा सोमवार मनाया जा रहा है। दूसरे सोमवार को एक महिला कांवड़ लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंच गई। बैरियर पर तैनात ताज सुरक्षा के पुलिसकर्मियों ने देखा तो महिला को रोक दिया। महिला का कहना है, कि भोले बाबा मेरे सपने में आए। उन्होंने मुझे कांवड़ लाने का आदेश दिया है। जिस पर मैं कांवड़ लेने गई। मुझे भोले बाबा ने बुलाया है। मैं तेजोमहालय यानी ताजमहल में गंगाजल चढ़ाऊंगी। महिला पश्चिमी गेट के बैरियर में ताजमहल में कांवड़ लेकर जाने की जिद पर अड़ी है।
हिंदूवादी नेताओं ने किया समर्थन
महिला का कहना है, कि मैं बाबा महादेव के आदेश पर कांवड़ लेकर आई हूं। ये हम हिंदुओं की आस्था का सवाल है। मैं बिना तेजोमहालय में कांवड़ चढ़ाए नहीं जाऊंगी। उन्होंने कहा कि मुझे ये कहकर रोका जा रहा है कि, कांवड़ लेकर जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेकर आनी होगी। बता दें, कि अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीना राठौर ताजमहल में कांवड़ लेकर पहुंची थीं। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदूवादी नेता भी पहुंच गए और गंगाजल अर्पण करने की मांग करने लगे।
न्यायालय में चल रहा है वाद
बता दें कि, लंबे समय से हिन्दू संगठनों द्वारा ताजमहल को तेजोमहालय करने की मांग की जा रही है। जिसको लेकर न्यायालय में वाद भी दायर किया जा चुका है। वहीं, योगी यूथ ब्रिगेड की ओर से सावन माह में तेजोमहालय (ताजमहल) में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के लिए भी वाद दायर किया गया है। जिस पर कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को सम्मन भी जारी किया है।