वांशिगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति व रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात फ्लोरिडा रिसॉर्ट में हुई। ट्रंप से मिलने के एक दिन पहले नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से अलग-अलग मुलाकात की थी।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दोस्त नेतन्याहू का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे और नेतन्याहू के बहुत अच्छे संबंध हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने अपने और नेतन्याहू के बीत किसी भी प्रकार के तनाव की बात को सिरे से खारिज कर दिया।
बता दें कि गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की अपेक्षा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अधिक आक्रामक दिखीं। उन्होंने नेतन्याहू पर गाजा में युद्धविराम करने में मदद करने का दबाव डाला। हैरिस ने कहा कि इस युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है। साथ ही उन्होंने फिलिस्तीनी नागरिकों पर संघर्ष के प्रभाव के बारे में भी चिंता व्यक्त की। इस मामले पर शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस की टिप्पणी अपमानजनक है।
यह भी पढ़ें: US सीक्रेट सर्विस चीफ किम्बर्ली चीटल ने दिया इस्तीफा, ट्रंप की सुरक्षा में हुई चूक की ली जिम्मेदारी
इज़राइल के अनुसार, इस संघर्ष की शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई। जब हमास के आतंकवादियों ने गाजा से दक्षिणी इज़राइल पर हमला किया, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बना लिए गए।