Prayagraj News- माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले सद्दाम की अचल संपत्ति को जल्दी ही कुर्क किया जाएगा। इस सिलसिले में बरेली जिले की पुलिस प्रयागराज पहुंची और गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत चल-अचल संपत्तियों का सत्यापन किया। इसके साथ ही फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- नौकरी से निकाले जाने पर मौलाना ने महिला की एडिटेड फोटो की वायरल, अब तलाश में जुटी पुलिस
बता दे, कि 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल समेत ट्रिपल मर्डर केस में माफिया अतीक अहमद के गैंग और परिजनों की मिलीभीगत सामने आई थी। इस मामले में अतीक अहमद, अशरफ और उसके ससुराल वालों को आरोपी बनाया गया था। फरार चल रहे अशरफ के साले सद्दाम पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सद्दाम की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है और बरेली जेल में बंद है। सुरक्षा कारणों से सद्दाम को बरेली जेल से बदायूं जेल ट्रांसफर कर दिया गया था। आरोप है, कि अशरफ के बरेली जेल में बंद रहने के दौरान सद्दाम उसकी हर तरह से मदद करता था। पुलिस के मुताबिक वह अशरफ के काले कारोबार और जुर्म के साम्राज्य को भी संभालता था।
यह भी पढ़ें- कांवड यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर ATS ने संभाला मोर्चा, लखनऊ से मुजफ्फरनगर पहुंची टीम
पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सद्दाम की चल-अचल संपत्तियों की जानकारी के बाद उसका सत्यापन किया गया। बताया, कि सद्दाम जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से प्रयागराज में घूमता था वो जब्त कर ली गई है। जल्द ही अचल संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा के अनुसार कुल 11 लोगों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हुई थी। अब संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।