लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हजरतगंज कोतवाली में एक मदरसा संचालक की पत्नी की फोटो को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर डालने का प्रकरण दर्ज हुआ है। यह आरोप मदरसा में पढाने वाले मौलाना पर लगे हैं। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि आरोपी ने उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ करने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
महिला ने थाने में शिकायत देकर बताया है उसके पति मदरसे का संचालन करते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सिधौली निवासी सुहैल को मदरसे में बतौर शिक्षक नियुक्त किया था। उसे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन, सुहैल का आचरण ठीक नहीं था। वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता था, जिसके चलते उसे नौकरी से निकाल दिया गया। लेकिन, नौकरी करने के दौरान सुहैल ने मदरसा संचालक की पत्नी की फोटो सोशल मीडिया से निकलना ली।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में धर्म परिवर्तन, जबरन दबाव बनाने का मामला आया सामने, अकादमी की संचालिका पति समेत गिरफ्तार
आरोप है कि जब सोहेल को नौकरी से निकल गया, तो उसने अपने मालिक की पत्नी की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इतना ही नहीं उसने महिला के रिश्तेदारों को भी एडिटेड फोटो भेजी। जिससे उसकी बदनामी हो। महिला को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उसने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।