देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (RRTS) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नई अपडेट सामने आई है। NCRTC ने नमो भारत ट्रेनों में यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए RRTS कनेक्ट ऐप को अपडेट किया है, जो अब गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप में टिकट बुकिंग के साथ-साथ कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। RRTS के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि यात्री अब ‘प्लान योर जर्नी’ फीचर के जरिए अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं और UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान भी कर सकते हैं। इसके अलावा, ‘ट्रांजैक्शन हिस्ट्री’ में जाकर यात्री अपनी पिछली सभी यात्राओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
साथ ही आप उनका बिल भी डाउनलोड कर सकते हैं। एक और महत्वपूर्ण अपडेट यह है कि NCRTC ने लाइव ट्रेन ट्रैकिंग सुविधा भी शुरू की है। यह सुविधा यात्रियों को अगले 30 मिनट में उनके स्टेशन पर आने वाली नमो भारत ट्रेनों की वास्तविक स्थिति और उनकी पूरी ट्रैकिंग दिखाएगी। साथ ही, यह यात्रियों को बताएगी कि अगला स्टेशन कौन सा होगा और वह कितने किलोमीटर की दूरी पर है, चाहे वे दिल्ली जा रहे हों या मेरठ। यह अपडेट निश्चित रूप से यात्रियों के अनुभव को और भी बेहतर बनाएगा, जिससे उनका सफर आसान और आरामदायक हो सकेगा।
ऐप में फीडर बस सर्विस का विकल्प भी दिया गया है। इसकी मदद से यात्री लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए फीडर बस सेवाओं की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। यात्रा शुरू करने के स्थान से नजदीकी RTS स्टेशन आने और जाने के लिए उपलब्ध सभी बस स्टॉप का विवरण भी जान सकते हैं। RRTS कनेक्ट एप पर नमो भारत स्टेशनों के बस स्टॉप पर बस के आने और जाने का समय भी उपलब्ध् कराया गया है। उसके अनुसार यात्री अपनी यात्रा का प्लान कर सकते हैं। इतना ही नहीं RRTS के यात्रियों को स्टेशनों पर बाइक, ऑटो और कैब बुक करने लिए रैपिडो ऐप का लिंक भी दिया गया है। इसकी मदद से यात्री एक क्लिक पर सीधे रैपिडो ऐप में जाकर अपनी राइड बुक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:- पेरिस ओलंपिक में यूपी के 9 एथिलीट ले रहे भाग, जानिए किन खेलों में करेंगे प्रतिभाग