Barabanki News– व्यापारी नेता और समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल के बेटे अमित को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। अमित कंछल पर बिल्डर से जमीन बेचने के नाम पर 2 करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है। बता दें, कि अमित कंछल एप्पल रियल इंफ्रामार्ट कंपनी के निदेशक हैं। इस मामले में उनके अलावा करुणा मातनहेलिया, नीरज मातनहेलिया, निकुंज मातनहेलिया, अपर्णा अग्रवाल और मैनेजर दिनेश सिंह को भी आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी के जालौन में इन दिनों गर्माया ‘लव जिहाद’ का मामला, अनशन रणनीति की जानकारी पर पहुंचे डीएम, एसपी
जमीन दिलाने का झांसा देकर हड़पी रकम
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के व्यापारी नेता और समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल के बेटे अमित कंछल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर को जमीन दिलाने का झांसा देकर 2 करोड़ 20 लाख रुपए ठगी करने का आरोप है। इस मामले में 14 जून को शहर पुलिस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। अमित कंछल के खिलाफ फर्जी कंपनी बनाकर प्रॉपर्टी डीलर से ठगी का आरोप है।
बयाना लेने के बाद दूसरे को बेची जमीन
पुलिस के मुताबिक, जिस जमीन का सौदा हुआ था, उसे दूसरे को बेच दिया गया। ठगी का शिकार हुए पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अमित कंछल समेत उसके 7 सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। ठगी के मामले में मुख्य आरोपी अमित कंछल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जमीन के बैनामे की कीमत 2.20 करोड़ रुपए है। बता दें, कि लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी रितुराज सिंह शिवरतन बिल्डर्स एंड फैब्रिकेटर्स कंपनी के निदेशक हैं। जोकि जमीन खरीद-बिक्री का काम करते हैं। उनकी कंपनी का ऑफिस अयोध्या हाइवे स्थित ग्राम बड़ेल नगर पालिका विस्तारित सीमा से सटा है।