Lucknow News- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। बता दें, कि कम या ज्यादा बारिश के चलते होने वाली फसलों के नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए किसानों को सरकार की तरफ से मक्का, बाजरा, ज्वार, दलहन और तिलहन के बीज अनुदान पर दिए जा रहे हैं। साथ ही कृषि विभाग की तरफ से जागरुकता अभियान चलाकर किसानों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- 29 जुलाई को पूरा होगा आंनदी बेन पटेल का कार्यकाल, जानिए कौन हो सकता है यूपी का नया राज्यपाल
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दी सलाह
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत इस साल जुलाई में सामान्य से करीब 42 फीसद कम बारिश हुई। इसका असर खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई पर भी पड़ा है। सेंट्रल यूपी और बुन्देलखण्ड में औसत से काफी कम बारिश हुई है। इन क्षेत्रों में अभी भी 25 से 30 प्रतिशत खेतों में बुवाई होनी शेष है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब जुलाई के शेष दिनों में भी अधिक बारिश की उम्मीद नहीं है। बता दे, कि प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने चंद रोज पहले किसानों को सलाह दी थी, कि बारिश के सहारे जो किसान अब भी धान बोने या रोपने की उम्मीद कर रहे हैं, उनको कम समयावधि और कम बारिश में होने वाली दूसरी फसलों की खेती के बारे सोचना चाहिए। विकल्प के रूप में किसान मक्का, बाजरा, ज्वार तथा दलहन-तिलहन की फसल की बोआई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बलिया स्कूली वाहन हादसा- सीएम योगी ने जाहिर की संवेदना, घायल स्कूली बच्चों के उपचार के दिए निर्देश
इनकी है बाजारों में भी ज्यादा मांग
उन्होंने कहा, कि बीज पर मिलने वाले अनुदान को समायोजित कर मात्र 50 प्रतिशत कीमत के भुगतान पर किसानों को मिल जाएगा। इनमें से अधिकांश फसलें कम पानी और कम समय में होने वाली हैं। मक्का और बाजरा की तो बाजार में भी खासी मांग है। दलहन के जरिए किसान प्रोटीन से भरपूर एक अतिरिक्त फसल ले सकते हैं। चूंकि, इन फसलों में प्राकृतिक रूप वातावरण से नाइट्रोजन लेकर भूमि में स्थिरीकरण का गुण होता है। लिहाजा इसका लाभ उनको अगली फसल में बढ़ी उपज के रूप में मिल सकता है। साथ ही समय से रबी की फसलों की बोआई भी की जा सकती है।