उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देने लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, यूपी परिवहन निगम ने 120 इलेक्ट्रिक बसें और 1000 डीजल BS-6 बसें खरीदने का बड़ा फैसला किया है। यह निर्णय शुक्रवार को निगम के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया। इन 1000 डीजल बसों को मुख्य रूप से आगामी महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, और गोरखपुर क्षेत्रों में उपयोग में लाया जाएगा। महाकुंभ की तैयारियों के मद्देनजर, श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की गई हैं।
परिवहन निगम के MD मासूम अली सरवर ने बताया कि 120 इलेक्ट्रिक बसों को अगले चरण में उत्तर प्रदेश के धार्मिक शहरों में चलाया जाएगा, जिसमें वाराणसी, अयोध्या, और मथुरा-वृंदावन शामिल हैं। यह कदम प्रदूषणमुक्त परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। इसके पहले, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मेसर्स स्विच मोबिलिटी की 100 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर भी दिया है। इन बसों की रेंज 220 किलोमीटर होगी और इन्हें प्रयागराज, आगरा, और गाजियाबाद क्षेत्र में चलाया जाएगा। इससे इन शहरों के आसपास के क्षेत्रों में ई-बस सर्विस की सुविधा बढ़गी।
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा-
परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशों के आधार पर बोर्ड बैठक में बसों की खरीद का निर्णय लिया गया है। 120 इलेक्ट्रिक बसों को अगले चरण में उत्तर प्रदेश के धार्मिक शहरों में दिया जाएगा। इसमें वाराणसी, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन आदि शामिल हैं।
परिवहन निगम के MD ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशों के आधार पर बसों की खरीद का निर्णय लिया गया है। योगी सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए ई-व्हीकल्स प्रमोट कर रही है, जिससे प्रदूषण मुक्त और उन्नत परिवहन व्यवस्था का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
यह भी पढ़ें:- यूपी के जालौन में इन दिनों गर्माया ‘लव जिहाद’ का मामला, अनशन रणनीति की जानकारी पर पहुंचे डीएम, एसपी