जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच भारतीय सेना के जवान घायल हो गए। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि सभी पांचों जवानों को घटनास्थल से निकाल लिया गया है, लेकिन इनमें से एक जवान की मौत हो गई है। वहीं इस मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया है।
शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के मच्छल सेक्टर में अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों ने कुछ संदिग्ध लोगों को चौकी की ओर बढ़ते देखा। जवानों ने उन्हें ललकारा और आत्मसमर्पण करने को कहा। जवानों की ललकार सुनते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और वापस भागने की कोशिश की। जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। लगभग तीन घंटे तक दोनों ओर से भारी गोलीबारी होती रही। मच्छल में सैन्य अभियान अभी भी जारी है। हमले के बाद आतंकियों के जंगल में भागने की आशंका है। अतिरिक्त जवानों को इलाके में भेजा गया है ताकि आतंकियों को पकड़ने का प्रयास जारी रखा जा सके।
ये भी पढ़ें: जानिए इन एक्टर्स का कारगिल युद्ध से क्या रहा कनेक्शन, किसी के पिता ने लड़ी जंग, किसी ने खुद लिया हिस्सा
इससे पहले बुधवार को कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में हुए आतंकी हमले में घायल गैर-कमीशन अधिकारी दिलावर सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को भी मार गिराया था। मंगलवार को पुंछ में भी एनकाउंटर हुआ था जिसमें लांस नायक सुभाष कुमार बलिदान हुए थे। जुलाई 2024 में अब तक जम्मू-कश्मीर में 8 बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं। इन हमलों में 13 जवान बलिदान हुए, जबकि सुरक्षाबलों ने 12 आतंकियों को मार गिराया।