Firozabad News- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गुरुवार की देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो जाने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। मौके पर पहुंचे परिवहन के आलाधिकारियों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस का कहना है, कि परिजनों को सूचना दे दी गई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं के लिए लॉन्च किया गया पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी सभी सुविधाओं की जानकारी
100 से ज्यादा सवार थे यात्री
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बताते चलें, कि हादसा लगभग रात के 1 बजे हुआ। बहराइच से डबल डेकर बस आगरा की तरफ जा रही थी, तभी सामने खड़े लोडेड ट्रक से जा टकराई। भीषण हादसे के बाद बस में सवार 100 से ज्यादा यात्रियों की चीख पुकार मच गई। बस ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से ज्यादा सवारियां घायल हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई और शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है, कि चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें- विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस ने की बर्रबरता, मुस्लिम युवक पर कार्रवाई करने की कर रहे थे मांग
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया, कि हादसा नगला खंगर इलाके में किलोमीटर संख्या 59 के पास हुआ है। बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी। हादसे में चालक समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।