Banda News- यूपी के बांदा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। पुलिस ने इनकी थाने में पिटाई कर दी। इस मामले में हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों से मामले की शिकायत की है। बता दें, कि मुस्लिम युवक के पास लापता हिंदू लड़की को पुलिस ने बरामद किया था। जिसको लेकर पदाधिकारियों द्वारा पुलिस थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की जा रही थी।
यह भी पढ़ें- KGMU के पूर्व डॉ रवि देव की जमकर हुई पिटाई, मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक, तिंदवारी के एक गांव से 13 साल की किशोरी लापता हो गई थी। पुलिस ने उसे मुस्लिम युवक के साथ बरामद कर लिया। इसकी जानकारी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को हुई, उन्होंने थाने का घेराव किया। इस पर आक्रोशित थाना प्रभारी ने विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दीपू दीक्षित और बजरंग दल क्षेत्रीय संयोजक के पी प्रजापति की बेरहमी से पिटाई कर दी। यहां तक कि साफी और गले में पड़ी रुद्राक्ष की माला छीनकर फेंक दी। मारपीट के दौरान इनके मोबाइल फोन भी छीन लिए गए, साथ ही घटना के समय थाने के सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए थे।
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर प्रकरण- सपा नेता आजम खान की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 31 जुलाई को सुनाई जा सकती है सजा
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना, है कि मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पुलिस थाने गए थे। इन कार्यकर्ताओं का आरोप है, कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता और धक्कामुक्की की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सदर को जांच सौंपी है और जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर देने को कहा है। जांच के दौरान सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जाएंगे।