वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हुए जानलेवा हमले के बाद अमरीकी सीक्रेट सर्विस (US Secret Service) की चीफ किम्बर्ली चीटल (Kimberly Cheatle) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व पेंसिल्वेनिया में रिपब्लिकन पार्टी (Republican party) के राष्ट्रपति पद प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ था। जिसमें उनके कान को छूती हुई एक गोली निकल गई थी। हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे थे। अब इस घटना के कुछ दिनों बाद US Secret Service के मुखिया किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया है।
चीटल के इस्तीफे की पुष्टि व्हाइट हाउस ने की है। चीटल ने सन 2022 में यूएस सीक्रेट सर्विस की कमान संभाली थी। डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद बीते सोमवार को हाउस ओवरसाइट कमेटी ने किम्बर्ली चीटल से कड़ी पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चीटल ने अपने इस्तीफे की सूचना कर्मचारियों को ई-मेल के माध्यम से भेजी।
उन्होंने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में लिखा कि ‘मैं पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा में हुई चूक की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं। हालिया घटनाओं के आलोक में, भारी मन से मैंने आपके निदेशक के रूप में पद छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है।’ कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सांसदों ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी। साथ ही उनकी इस विफलता की देश भर में घोर आलोचना हो रही थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड, दीवार पर लिखे गए भारत विरोधी नारे
यूएस के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड की भी गोली मारकर हुई थी हत्या
बता दें कि अमेरिका में 1981 में उस समय के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 1981 के बाद ट्रंप पर हुए हमले को दूसरी सबसे बड़ी घटना बताया जा रहा है। ट्रंप को 20 साल के सूटर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने रैली को संबोधित करने के दौरान गोली मारी थी। गोली उनके दायें कान को छूती हुई निकल गई थी। इस घटना को सिर्फ 135 मीटर की दूरी से अंजाम दिया गया था। जिसके बाद सुरक्षा ऐजेंसी पर तमाम प्रकार के सवाल उठ रहे हैं।