Ayodhya News- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में भ्रमण पथ का निर्माण करवा रही है। जिसका लगभग एक चौथाई कार्य पूरा किया जा चुका है। बताते चलें, कि जिस तरह से काशी में गंगा नदी और विश्वनाथ धाम को जोड़ा गया है, उसी तरफ से सरयू नदी को श्रीराम मंदिर से जोड़ा जा रहा है। भ्रमण पथ का निर्माण होने के बाद सरयू में स्नान करने के बाद रामभक्त सीधे रामलला के दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे। जन्मभूमि पथ, रामपथ और भक्ति पथ का निर्माण करवाया जा चुका है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आर पी यादव का कहना है, कि भ्रमण पथ का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ की सुरक्षा में रोहिंग्या मुस्लिम लगा सकते हैं सेंध, अखाड़ा परिषद के बयान से हलचल तेज
यूपी प्रॉजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड करवा रहा निर्माण
जानकारी के मुताबिक, भ्रमण पथ सरयू नदी के घाटों से होते हुए राजघाट तक, राजघाट से भगवान श्रीराम के मंदिर तक बनाया जा रहा है। इस पथ में हेरिटेज टाइल्स, पत्थरों की परत के साथ मार्ग की दीवारों पर भगवान राम के जीवन चरित्र के प्रसंगों को पेंटिंग के माध्यम से दिखाया जाएगा। बता दें, कि सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार का काम यूपी प्रॉजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा करवाया जा रहा है। पर्यटन विभाग की योजना के अनुसार श्रृद्धालु और पर्यटक सरयू नदी में स्नान करने के बाद इन मार्गों से मंदिर पहुंचेगें।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा वेलनेस सेंटर, जानिए पर्यटकों की किन सुविधाओं का रखा गया ध्यान
दिसंबर माह तक पूरा होगा निर्माण
बता दें, कि भ्रमण पथ पर हेरिटेज टाइल्स लगाए जा रहे हैं। ये टाइल्स मजबूत बोर्ड लाइन और निश्चित आकार के लिए प्रसिद्ध हैं। हेरिटेज टाइल्स धूप, बारिश, हवा और तापमान के साथ प्रदूषण से भी बचाने का काम करते हैं। वहीं, इन जगहों के मार्गों पर भगवान राम के जीवन-चरित्र के प्रसंग को पेंटिंग के माध्यम से चित्रित भी किया जा रहा है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आर पी यादव का कहना है, कि भ्रमण पथ का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।