प्रयागराज: इन दिनों प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले (Prayagraj Mahakumbh) को लेकर योगी सरकार तैयारियों में जुटी है। वहीं, साधु-संतों के बीच भी उत्साह देखा जा रहा है। महाकुंभ मेले में सभी तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से एक ऐसा बयान सामने आया है। जिसको लेकर महाकुंभ मेले की सुरक्षा पर खतरे का अंदेशा जताया जा रहा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दूसरे गुट निर्मोही अनी अखाड़े के महामंत्री महंत राजेंद्र दास ने कहा कि रोहिंग्या मुस्लिम महाकुंभ मेले की सुरक्षा में सेंध लगा सकते हैं।
महंत राजेंद्र दास ने कहा कि घुसपैठ करके भारत में प्रवेश लेने वाले रोहिंग्या मुसलमान महाकुंभ मेले के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में फैले रोहिंग्या मुस्लिम (Rohingya Muslim) भगवा वस्त्र पहनकर साधु-संतों के रूप में लोगों से भिक्षा मांग रहे हैं। यह सभी महाकुंभ मेले में भी प्रवेश कर सकते हैं। इसलिए इनकी पहचान किया जाना आवश्यक है। महंत राजेंद्र दास ने कहा कि अगर मेले में इनके प्रवेश पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह किसी बड़ी घटना को भी कारित कर सकते हैं। जिससे सनातन धर्म की बदनामी होगी। साथ ही यह लोग महाकुंभ मेले की गोपनीय जानकारी इकट्ठा कर विदेश भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 19 सालों से भारत में अवैध रूप से रह रहा केन्याई नागरिक मॉरिस गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल
महंत राजेंद्र दास (Mahant Rajendra Das) ने आगे कहा कि संत समाज के सभी अखाड़े सामूहिक बैठक करके रोहिंग्या मुस्लिमों को लेकर सख्त निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ा परिषद अपने-अपने साधु संतों की पहचान पत्र जारी करें। जिससे बाहर से आने वाले फर्जी बाबाओं और रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान उजागर हो सके। ताकि मेला परिषर में सुरक्षित वातावरण तैयार हो।