Agra News- यूपी के आगरा में सड़क पर गिरी शराब की बोतलें और पेटियों को लूटने की होड़ मच गई। शराब लूटने वालों में कई महिलाएं भी शामिल रहीं। महिलाओं ने थैले में भर कर खूब शराब की बोतलें लूटी। बता दें, कि आगरा के एत्मादपुर से एक ट्रक शराब की पेटियां लेकर गुजर रहा था, इसी बीच पीछे का गेट खुल गया और शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं।
यह भी पढ़ें- अंजलि बिरला के खिलाफ सोशल मीडिया पर डाली गईं सभी पोस्ट हटाई जाएंगी, दिल्ली HC ने एक्स व गूगल को दिए निर्देश
शराब की बोतलों को लूटने की होड़ मची
उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबोगरीब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सड़क पर गिरी शराब की बोतलों को लूटने की होड़ मची हुई थी। पुरुषों के अलावा महिलाएं भी सड़क पर पड़ी शराब को उठाकर ले जाने में लगे रहे। एक राहगीर ने अपने मोबाइल से सड़क पर बिखरी पड़ी शराब की बोतलों को लूटने का वीडियो बना लिया। आगरा पुलिस के मुताबिक, एत्मादपुर पुलिस थाना क्षेत्र के बरहन रोड पर ट्रक का पिछला गेट खुला और उनमें से शराब की पेटियां गिरने लगीं। शराब की पेटियां सड़क पर गिरने से शराब सड़क पर बिखर गई।
यह भी पढ़ें- पत्रकार प्रदीप भंडारी बने BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता, इस वजह से भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी!
दोंनो हाथों से शराब लूटते रहे राहगीर
सड़क पर बिखरी पड़ी शराब की बोतलें और पेटियां को उठाने के लिए लोग अपने वाहनों को रोककर दोनों हाथों से बोतलें और पेटियां उठाकर भागने लगे। इस दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने भी शराब को लूटना शुरु कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि महिला सिर्फ एक-दो बोतल नहीं, बल्कि पूरी पेटी उठाकर ले जाने की कोशिश कर रही थी। कुछ ही देर में सड़क पर गिरी शराब गायब हो गई। इस घटना का 48 सेकंड का वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस का कहना है, कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।