नई दिल्ली: BJP ने पत्रकार प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की संतुति पर राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मंगलवार को नियुक्ति पत्र जारी किया है। अभी तक टीवी चैनल पर एंकर की भूमिका में दिखने वाले प्रदीप भंडारी अब भाजपा की ओर अपना पक्ष रखते नजर आएंगे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने श्री प्रदीप भंडारी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। pic.twitter.com/6Z7Yu6j0ba
— BJP (@BJP4India) July 23, 2024
प्रदीप भंडारी एक लंबे अरसे से मीडिया संस्थानों के साथ जुड़े रहे हैं। उन्होंने R-भारत, इंडिया न्यूज सहित कई बड़े संस्थानों में काम कर चुके हैं। लेकिन अब उन्होंने मीडिया जगत को छोड़कर राजनीति में कदम रखा है। प्रदीप भंडारी को पत्रकारिता के साथ-साथ चुनावी सर्वेक्षण कराने का भी अनुभव है। वह जन की बात एजेंसी के तहत कई बार लोकसभा और विभिन्न प्रदेशों के विधानसभा चुनाव का सर्वे कर चुके हैं।
प्रवक्ता बनाए जाने के बाद प्रदीप भंडार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद देता हूं। मुझे देश की सेवा करने का मौका देने और मिशन विकसित भारत 2047 में योगदान देने के लिए धन्यवाद। मैं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष का भी धन्यवाद उन्होंने मुझे पार्टी की सेवा करने का मौका दिया।
जय हिन्द। 🙏
I thank Honorable PM @narendramodi ji for giving me a chance to serve the country, and contribute in his mission of Viksit Bharat 2047.
I thank party president @JPNadda ji, Home Minister @AmitShah ji, National Organization Secretary @blsanthosh ji for giving me the chance to…
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) July 23, 2024