Sant Kabir Nagar – जिलाधिकारी कार्यालय के सामने उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब एक महिला अपनी सास के साथ आत्मदाह करने पहुंची। आननफानन में किसी तरह से महिला की जान बचाई गई। वर्ना गंभीर हादसा हो सकता था। बता दें, कि आत्महत्या करने के लिए महिला ने खुद पर डीजल डाल लिया था।
जिलाधिकारी कार्यालय में सुनवाई से न होने से दुखी
पुलिस के मुताबिक कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के महुई निवासी विधवा महिला सुमन यादव अपनी सास के साथ डीएम कार्यालय पर पहुंची थी। पीड़ित सुमन का कहना है, कि पति की हत्या कुछ दिन पूर्व भूमि विवाद में पट्टीदारों ने कर दी थी। आरोपी जेल में हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने आरोपियों के भूमि की पैमाइश करवाई थी, तो उनका मकान गढही और बंजर की भूमि पर होना पाया गया। पैमाइश के एक माह बाद भी कार्रवाई न होने से सुमन ने डीएम कार्यालय पर अपने और सास के ऊपर डीजल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस और एलआईयू की टीम ने दोनों को बचा लिया। आत्मदाह के प्रयास की सूचना पर सीओ और एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- LDA के तत्कालीन संयुक्त सचिव समेत 4 को सीबीआई कोर्ट ने सुनाई सज़ा, कठोर कारावास के साथ जुर्माना भी लगा
अस्पताल में चल रहा महिलाओं का इलाज
पीड़ित सुमन ने बताया, कि उसे न्याय नही मिल पा रहा है। प्रशासन का चक्कर लगाकर वह थक चुकी है। मजबूरी में उसे आत्महत्या का निर्णय लेना पड़ा है। एसडीएम शैलेश दुबे ने बताया, कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। आत्मदाह करने पहुंची दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।