उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का अनुकरणीय वातावरण बनाकर प्रदेश को निपुण प्रदेश के रूप में स्थापित करने की दिशा में योगी सरकार लगातार प्रतिबद्ध है। आज मंगलवार को सभी परिषदीय विद्यालयों में ‘शिक्षा सप्ताह’ के दूसरे दिन FNL दिवस मनाया गया। इस दौरान आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों के बीच परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने ‘उत्तर प्रदेश को निपुण प्रदेश’ बनाने का संकल्प लिया। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में 22 से 29 जुलाई तक ‘शिक्षा सप्ताह’ मनाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की महानिदेशक कंचन वर्मा की देखरेख में प्रत्येक दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ‘शिक्षा सप्ताह’ के दूसरे दिन सभी विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने शपथ लेते हुए कहा कि बच्चों को बुनियादी दक्षता प्राप्त कराते हुए हम विद्यालय और उत्तर प्रदेश को निपुण बनाने की शपथ लेते हैं। शिक्षकों ने न सिर्फ निपुणता प्राप्त करने के लिए अपने सभी सहभागियों को निरंतर प्रेरित करने का संकल्प लिया, बल्कि अपने ब्लॉक व जनपद को निपुणता हासिल कराने की भी शपथ ली। निपुण विद्यालय से निपुण ब्लाक, जनपद और निपुण प्रदेश बनाने की कसम भी खाई।
इस कार्य के लिए शिक्षकों ने अपना सर्वस्व झोंकने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक दिन एक विशिष्ट विषय की गतिविधि को शामिल कर उनमें तार्किक क्षमता विकसित करना प्रमुख उद्देश्य है।
यह भी पढ़ें:- RO-ARO पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी समेत 23 पर लगा गैंगस्टर एक्ट, अर्जित संपत्ति को सरकारी कब्जे में लेने की तैयारी