Gorakhpur News- भाई की हत्या के मामले में जेल से पेशी पर पहुंचा अभियुक्त सोनू सिंह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है। पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद से जेल प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। बताते चलें कि अभियुक्त ने अपने बड़े भाई बालेंद्र सिंह की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी थी। इससे पहले वो बड़े भाई के साथ मिलकर पिता की हत्या भी कर चुका है।
यह भी पढ़ें- आगरा में युवती से बॉयफ्रेंड और युवक के दोस्त ने किया Gangrape, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
दोनों भाई कर चुके हैं पिता की हत्या
मामला यूपी के गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारीगांव का है। हत्याभियुक्त सोनू सिंह सोमवार को कोर्ट में पेशी पर आया है। इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उसने रुपए के लालच में अपने 45 वर्षीय बड़े भाई बालेंद्र सिंह की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक नशे की हालत में दोनों भाई बेचे गए खेत के रुपए का बंटवारा कर रहे थे। इस मामले में सिकरीगंज पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर हत्या का केस दर्जकर आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार किया था। सोनू इससे पहले 2009 में भाई के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या भी कर चुका है। उस समय भी जमीन के पैसे के बंटवारे में विवाद हुआ था।
बैनामा की रकम मांगने में काटा बड़े भाई की गला
पुलिस का कहना है, कि सोनू सिंह और उसके बड़े भाई बालेंद्र सिंह के बीच 20 जुलाई की रात जमीन बेचने के बदले मिले रुपए के बंटवारे के दौरान विवाद हुआ है। सोनू ने 1.20 लाख रुपए में बैनामा किया था। बालेन्द्र उसमें अपना हिस्सा मांग रहा था, जबकि सोनू का कहना था कि जमीन उसके हिस्से की थी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद की छात्रा का 4 युवकों ने अपहरण कर 12 दिनों तक किया गैंगरेप, एसएसपी मेरठ बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद भेजा गया था जेल
सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया, कि बालेंद्र के शव को कब्जे में लेकर आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया गया था। हत्या के बाद कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई थी और उसे जेल भेज दिया गया था।