पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुवनाई आज फिर टल गई है। अब कोर्ट इस मामले में कल सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने NEET परीक्षा में जिस प्रश्न संख्या 19 के 2 जवाब सही थे, उसका सही जवाब तय करने के लिए IIT दिल्ली के डायरेक्टर को निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर आज शाम तक सही जवाब तय करें। कल फिर इसी मामले सुनवाई होगी। यह निर्देश देने से पहले सुप्रीम कोर्ट में NTA NCRT के 2 उत्तरों वाले सवाल पर ग्रेस मार्क्स देने पर घिरता दिखा। विवादास्पद प्रश्न के लिए ग्रेस अंक देने के विरोध में दायर याचिका पर वकील ने कहा कि इस अस्पष्ट प्रश्न के लिए दिए गए ग्रेस अंक के कारण 44 छात्रों को पूरे अंक मिले।
मैंने इस प्रश्न को छोड़कर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर मुझे इस प्रश्न के लिए 4 अंक दिए जाते हैं, तो मेरी रैंक और बेहतर हो जाएगी। या इस प्रश्न को हटाया जाना चाहिए। जिस पर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने सॉलिसिटर जनरल से कहा, यह एक ताकतवर तर्क है। नई NCERT संस्करण के अनुसार विकल्प 4 सही उत्तर है। तो विकल्प 2 का उत्तर देने वालों को पूरे अंक नहीं दिए जा सकते। मुझे लगता है कि उनकी बात सही हो सकती है। उन्होंने कहा हमें चिंता इस बात की है कि आपने जो किया है उसका लाभ 4 लाख से अधिक छात्रों को मिला है। चीफ जस्टिस ने कहा यदि विकल्प 2 को अब गलत माना जाता है, तो 4.20 लाख छात्रों को 4 अंक गंवाने होंगे और एक नकारात्मक अंक भी मिलेगा।
जिसके बाद कोर्ट ने कल तक के लिए सुनवाई टालते हुए इस प्रश्न का सही उत्तर तय करने के लिए IIT दिल्ली के डायरेक्टर को एक्सपर्ट कमेटी का गठन सही जवाब तय करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा वे सही विकल्प पर राय तैयार करें और कल दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रार को राय भेजें।
यह भी पढ़ें:- वाराणसी में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा वेलनेस सेंटर, जानिए पर्यटकों की किन सुविधाओं का रखा गया ध्यान