Lucknow News– उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। बड़ी संख्या में कांवड़िए यात्रा पर निकल चुके हैं। इस दौरान किसी भी तरह की अनहोनी या फिर दुर्घटना को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को सक्रियता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है, कि कांवड़ यात्रा के निर्धारित मार्गो पर कोई दुर्घटना न हो इसके लिए पोल पर पॉलिथीन लगाएं। ट्रांसफार्मर की बांस-बल्ली से बैरिकेडिंग करें। ऐसा करने से दुर्घटना से बचा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा वेलनेस सेंटर, जानिए पर्यटकों की किन सुविधाओं का रखा गया ध्यान
विभागिये आधिकारियों को दिए निर्देश
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कांवड़ यात्रा के निर्धारित मार्गो और शिवालयों पर विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। नगर विकास और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को चिहिंत करते हुए उन्होंने कहा, कि कांवड़ यात्रा मार्गों और शिवालयों के आसपास कहीं पर भी गंदगी न हो। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। बेहतर प्रबंध किया जाए। स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति का भी प्रबंध किया जाए। रोशनी का आभाव न रहे, साथ ही विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इस जनपद में मौजूद है ‘रहस्यमय शिवालय’, वैज्ञानिक भी नहीं लगा सके इस अद्भुत रहस्य का पता
दुर्घटना से संबंधित सांकेतिक सावधानी बोर्ड लगाएं
बैठक में इसके अलावा ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा, कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। विद्युत पोल, स्टेवायर, ट्रांसफार्मर सेफ्टी जाली में उतरने वाले करंट की नियमित जांच होनी चाहिए। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, कि स्थाई समाधान के लिए विद्युत पोल की अर्थिंग भी चेक कराएं। स्ट्रीट लाइट के जंक्शन बॉक्स की भी नियमित रूप से जांचा जाए। उन्होंने कहा, कि जहां कहीं पर भी सड़क किनारे बिजली लाइन नीचे हो या सड़क के पास हो वहां पर दुर्घटना से सावधानी के बोर्ड भी लगाएं।